Tuesday, July 1, 2008

ॐ : गुरू पूनम का पर्व है आया - भजन : ॐ

गुरू पूनम का पर्व है आया , झूम - झूम कर मन ने गाया ।
गुरू जी मेरे आ जाओ , साई जी मेरे आ जाओ ॥

साधक झूमें मस्ती में हरि नाम का जाम पिलाया ,
नाचे मनवा लहर - लहर गुरू नाम को तेरे गाया -२
प्यास बुझा जाओ , जल्दी से आ जाओ
गुरू जी मेरे आ जाओ , साई जी मेरे आ जाओ ॥

दूर रहो बच्चो से बापू अब ये सहा ना जाये ,
कितनी पीडा ना मिलने की ये भी कहा ना जाये -२
मिलन बढ़ा जाओ , "शुभ" दर्शन दे जाओ
गुरू जी मेरे आ जाओ , साई जी मेरे आ जाओ ॥

अंतर्यामी बापू ने वेदों का मनन कराया ,
लोभ मोह मद मत्सर के फंदो से हमे छुडाया -२
अमृत पिला जाओ , सत्संग सुना जाओ
गुरू जी मेरे आ जाओ , साई जी मेरे आ जाओ ॥

1 comment:

paddivadas said...

Harrah's Atlantic City - Casino Shuttle - JCMH
Harrah's 경산 출장샵 Atlantic 영천 출장샵 City. $3,395. Save Up To 70% Atlantic City 삼척 출장마사지 - Casino Shuttle. All information is for 경상남도 출장안마 the following reasons:. 목포 출장안마 Only registered guests are permitted to