ज़रा ठहरो गुरुदेवा, अभी दिल भरा ही नहीं, अभी दिल भरा ही नहीं |
करें दर्शन, तुम्हारा हम, अभी दिल भरा ही नहीं, अभी दिल भरा ही नहीं ||१||
ये मतलब की है सब दुनिया हमें भरमायेगी, हमें भरमायेगी |
तेरी रहमत हमको गुरुवर, खुद ही तरायेगी, खुद ही तरायेगी |
यूँ हमसे दूर ना जाओ, अभी दिल भरा ही नहीं, अभी दिल भरा ही नहीं ||२||
एक झलक तेरी मेरे गुरुवर, बिगड़ी बनायेगी, बिगड़ी बनायेगी |
तेरी कृपा, सब प्यासों की, प्यास बुझायेगी, प्यास बुझायेगी |
ज़रा हम पर नजर ड़ालो, अभी दिल भरा ही नहीं, अभी दिल भरा ही नहीं ||३||
तुम जाओगे तो ये आँखें नीर बहायेंगी, नीर बहायेंगी |
मेरे जीवन में गुरुवर, उदासी छायेगी, उदासी छायेगी |
रहम की अब, नजर ड़ालो, अभी दिल भरा ही नहीं, अभी दिल भरा ही नहीं ||४||
तेरी कृपा ही हम को, तुम से मिलायेगी, तुम से मिलायेगी |
तेरी सेवा मेरा जीवन सफ़ल बनायेगी, सफ़ल बनायेगी |
ज़रा अमृत तो बरसाओ, अभी दिल भरा ही नहीं, अभी दिल भरा ही नहीं ||५||
तेरी करुणा ही भक्ति की, लगन लगायेगी, लगन लगायेगी |
तेरी दृष्टि मन मंदिर, में ज्योत जलायेगी, ज्योत जलायेगी |
तेरी मुस्कान से गुरुवर, अभी दिल भरा ही नहीं, अभी दिल भरा ही नहीं ||६||
पीड़ा विरह की हमको प्रभु, खूब सतायेगी, खूब सतायेगी |
बिना तेरे हृदय की कलियाँ, ये मुरझायेगी, ये मुरझायेगी |
विनय स्वीकार तुम कर लो, अभी दिल भरा ही नहीं, अभी दिल भरा ही नहीं ||७||
ज़रा ठहरो गुरुदेवा, अभी दिल भरा ही नहीं, अभी दिल भरा ही नहीं |
करें दर्शन, तुम्हारा हम, अभी दिल भरा ही नहीं, अभी दिल भरा ही नहीं ||
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment