Tuesday, February 12, 2008

हे माँ मह्गीबा बड़भागी, तू जो एसो लाल जनायो

प्रभु श्री राम चन्द्र जी की माता कोशल्या , प्रभु श्री कृष्ण जी की माता देवकी की तरह उदार महान श्री श्री माता मह्गीबा जी जिन्होंने विश्व को महान संत प्रदान किये है आइये उनके श्री चरणों मे हम नमन अर्पित करे

हे माँ मह्गीबा बड़भागी, तू जो एसो लाल जनायो
एसो लाल जनायो, खुद बर्ह्म तेरे घर आयो.

जो भूमि का भार उठाए, उसे तुने गोद खिलायो रे
माँ बर्ह्म तेरे घर आयो.
हे माँ मह्गीबा बड़भागी, तू जो एसो लाल जनायो

जो सृष्टि को पालन हारो, उसे तुने दूध पिलायो रे
माँ बर्ह्म तेरे घर आयो.
हे माँ मह्गीबा बड़भागी, तू जो एसो लाल जनायो

योगी जिनको पकड़ न पाए , तुने ऊँगली पकड़ चलायो रे
माँ बर्ह्म तेरे घर आयो.
हे माँ मह्गीबा बड़भागी, तू जो एसो लाल जनायो

जिनका न कोई नाम रूप है, बापू आसाराम कहायो रे
माँ बर्ह्म तेरे घर आयो.
हे माँ मह्गीबा बड़भागी, तू जो एसो लाल जनायो

स्वास स्वास मे वेद है जिनके, लीलाशाह गुरु बनायो रे
माँ बर्ह्म तेरे घर आयो.
हे माँ मह्गीबा बड़भागी, तू जो एसो लाल जनायो

भारत कर यह संत दुलारा, हम सबको है सदगुरु प्यारा
तुने पुत्र रूप मे पायो रे , माँ बर्ह्म तेरे घर आयो.
हे माँ मह्गीबा बड़भागी, तू जो एसो लाल जनायो

No comments: