सत्संग में तेरे जो भी आता
खाली खोली भर ले जाता
मैं भी आया तेरे द्वार गुरूजी बेडा पार कर दो
इतनी कृपा सब पर करना
हाथ दया का सिर पर धरना
बार बार आओ तेरे द्वार , गुरु जी बेडा पर कर दो
तेरे दर पर आ बैठे है, प्रीत तुम्ही से कर बैठे है
तुम हो मेरे भगवान, गुरूजी बेडा पर कर दो
तुमने पुकारा हम चले आये, भेट चदाने कुछ नहीं लाये.
दिल ही करो स्वीकार, गुरु जी बेडा पार कर दो
भाव की माला भेट चदाये , हाथ जोड़कर शीश नवावे
करे पूजा सत्कार, गुरूजी बेडा पार कर दो
हमको तो सुख भोग ही प्यारा, देना जिसमे हित हो हमारा
तुम ही पालन हार , गुरु जी बेडा पार कर दो
हम सब आये तेरे द्वार, गुरूजी बेडा पार का दे
Monday, February 11, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment