साई सबको सुख पहुचाये, नर रूप मे आये नारायण
गुरु ज्योत से ज्योत जगाये, नर रूप मी आये नारायण
हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ
मिटे अविद्या गुरुवच्नन से, आनंद मिले गुरु दर्शन से
गुरु घाट से अलख जगाये, नर रूप मे आये नारायण
हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ हरि ॐ
दीक्षा देकर धन्य बनाये, अपना सुख और चैन लुटाए
गुरु जीव को ब्रह्म बनाये, नर रूप में आये नारायण
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ
शरणागत को कुछ नहीं करना , गुरुवाणी में जीना मरना
सब शास्त्र यही समझाए, गुरु रूप में आये नारायण
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ
गुरुकरना कल्याणी जाने, जाति वरन कुल भेद न माने
हर भक्त को वह अपनाए, नर रूप में आये नारायण
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ
अनुभव हो जो सुना न देखा, कर्मो का मिट जाये लेखा
जन्मों का अंत हो जाये, नर रूप में आये नारायण
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment