Sunday, February 10, 2008

सदगुरु जैसा परम हितेषी कोई नहीं संसार में

सदगुरु जैसा परम हितेषी कोई नहीं संसार में
गुरुचरनो में पूर्ण समर्पण तर हो जा भाव पर रे

लख चोरासी भटक भटक कर यह मानव तन पाया है
काम क्रोध मद लोभ में पड़कर इसको व्यर्थ गवाया है
कर सत्संग नाम हरि का जप कर अपना उध्हार रे
सदगुरु जैसा परम हितेषी कोई नहीं संसार में

मानव जनम प्रीति हरि गुरु में बड़े भाग्य से मिलते है
पा सके गुरु की कृपा हिरदय में फूल धरम के खिलते है
धरम वृत्ति बन कर्म हित, कर सबका उपकार रे
सदगुरु जैसा परम हितेषी कोई नहीं संसार में

सदगुरु की तू बात मानकर, हरि चरणों में प्रीति जगा
नारायण नारायण कहकर भाव बंधन सब दूर भगा
राग द्वेष मद अंहकार त्याग सबसे कर ले प्यार रे
सदगुरु जैसा परम हितेषी कोई नहीं संसार में

No comments: