Sunday, February 10, 2008

राम नाम गायेजा, प्रीत को बढाये जा

राम नाम गायेजा, प्रीत को बढाये जा
वो ही काम आएगा, साथ तेरे जायेगा
हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ

प्रीत एक राम की और प्रीत न कही
सच्ची प्रीती के मिले झांकी मेरे राम की
शांत मन से गायेजा, राम को रमाये जा
राम से ही पायेगा, मुक्ति फल पायेगा
हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ

ज्ञान दाता सदगुरु है भक्ति दाता सदगुरु है
शक्ति दाता सदगुरु है, मुक्ति दाता सदगुरु है
गुरुप्रीत गायेजा चरणों को ध्याये जा
सेवा और सुमिरन से , गुरुद्वार जायेजा
हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ

राम और गुरुवार में भेद जनता रहे
शीघ्र गिरता जायेगा , मुक्ति उसे न मिले
ज्ञानी एसे गुरुवर है, भोले शिव महेशवर है
देखते ही एसे लगे, बैठे जेसे ईश्वर है
हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ

मान और अपमान की चोट न लगे तुझे
आस क्या निराश क्या झूठी है ये मन लगे
गुरु प्रीत गायेजा, चरणों में जायेजा
मुक्ति गीत गायेजा , खुद ही सवर जायेगा
हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ

प्रेय और श्रेय का भेद जान जायेगा
प्रेय से गिरता रहे, श्रेय उठता जायेगा
गुरु से ही पायेगा , ज्ञान ये पचायेगा
धीरता से चलते हुए , बढता ही बढ जायेगा
हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ

गुरु एक माछी है , सच्चे तेरे साथी है
सेवा पूजा अर्चना से मुक्ति तेरी दासी है
ध्यान से पुकारे जा, दर्शन को पायेजा
गुरु राम तेरे है, राम गुरु गायेजा
हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ हरी हरी ॐ

No comments: