Monday, February 11, 2008

गुरुज्ञान पालो रे बर्ह्म्ज्ञान पा लो

गुरुज्ञान पालो रे बर्ह्म्ज्ञान पा लो
गुरुवर की ज्योति से ज्योत को जगा लो
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ

गुरुवर की आँखों में तेज और प्रकाश है
गुरुवर के चरणों में तीर्थो का वास है
गुरुवर की सूरत को मन में बसा लो
गुरुवर की ज्योति से ज्योत को जगा लो
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ

गुरुवर एक शक्ति है, अवतारी व्यक्ति है
गुरुवर की वाणी है सोऽहं की शक्ति है
गुरुवर की सेवा को साधना बना लो
गुरुवर की ज्योति से ज्योत को जगा लो
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ

ज्ञानदाता सदगुरु है , प्राणदाता सदगुरु है
शांति दाता सदगुरु है, शक्ति दाता सदगुरु है
गुरुवर से कहना मेरी नैया को संभा लो
गुरु और गोविन्द के भेद को मिटा दो
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ

No comments: