Monday, February 11, 2008

हरि हरि ॐ बोलो हरि हरि ॐ

हरि ॐ बोलो हरि हरि ॐ
हरि हरि ॐ बोलो हरि हरि ॐ
यह महफिल है मस्तानों की
दिल वाला की परवानों की
उनकी मस्ती का क्या कहना
हर भजन में मिलता है गहना
हरि हरि ॐ बोलो हरि हरि ॐ

जबसे सदगुरु का नाम लिया
हम गिरते हुए को थाम लिया
सदगुरु ही मेरा सहारा है
हमे भाव से पार उतारा है
हरि हरि ॐ बोलो हरि हरि ॐ

मेरे साई तारनहार हुए
वे कलयुग में अवतार हुए
सारा जग माने होए सारा जग माने साई को
साई को मेरे साई को
हरि हरि ॐ बोलो हरि हरि ॐ

जो प्रेम गुरु से करते है
वे भवसागर से तरते है
ओ उनका बेडा पार सदा
जो साई से करते प्यार सदा
हरि हरि ॐ बोलो हरि हरि ॐ

ये लीलशाह के प्यारे है
थाउमल के दुलारे है
मह्गीबा माँ के होए, मह्गीबा माँ के प्यारे है
उनकी आखो के तारे है
हरि हरि ॐ बोलो हरि हरि ॐ
हरि हरि ॐ बोलो हरि हरि ॐ

No comments: