Monday, February 11, 2008

भक्तो के भगवान को बार बार वंदना

भक्तो के भगवान को बार बार वंदना
बार बार वंदना हजार बार वंदना

राधा के श्याम को बार बार वंदना
सीता के राम को बार बार वंदना
सदगुरु भगवान को बार बार वंदना
बार बार वंदना हजार बार वंदना
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ

सदगुरु भगवान हमें शरणागति देना
शरणागति देना हमें अनन्य भक्ति देना
बर्ह्म से हो प्यार हमें ऐसी मति देना.
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ

नाम का सहारा देना चरणों में गुजारा देना
वासना को दूर कर उपासना भरपूर करना
जैसी शांति पाई है तुमने वैसी हमें देना
सदगुरु भगवान हमें शरणागति देना
शरणागति देना हमें अनन्य भक्ति देना
बर्ह्म से हो प्यार हमें ऐसी मति देना.
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ
गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव
मेरे राम मेरे राम मेरे राम मेरे राम मेरे राम मेरे राम मेरे राम

चरणों का प्रेम देना , पूजा नित नेम देना
मन में विश्वास देना, दिल में प्रकाश देना
तेरे ही चरणों में श्रद्धा बड़ा देना
बर्ह्म से हो प्यार हमें ऐसी मति देना.
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ
गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव
मेरे राम मेरे राम मेरे राम मेरे राम मेरे राम मेरे राम मेरे राम

जैसे माँ के प्यार बिना बालक अनाथ है
वेसे गुरुज्ञान बिना जीव भी अनाथ है
आत्मा परमात्मा का भेद मिटा देना
सदगुरु भगवान हमें शरणागति देना
बर्ह्म से हो प्यार हमें ऐसी मति देना.
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ
गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव
मेरे राम मेरे राम मेरे राम मेरे राम मेरे राम मेरे राम मेरे राम

चरणों का ध्यान देना , गीता का ज्ञान देना
वेदों का गान देना, भक्ति का दान देना
तेरे बिना कोन हमें , अपना बना लेना
सदगुरु भगवन हमें शरणागति देना
बर्ह्म से हो प्यार हमें ऐसी मति देना.
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ
गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव
मेरे राम मेरे राम मेरे राम मेरे राम मेरे राम मेरे राम मेरे राम

राम बनकर हमने अहिल्या को तारा
सारथी बन अर्जुन के रथ को संवारा
मीरा के जहर को भी अमृत बनाया
खंभे से प्रगट हो प्रह्लाद को बचाया
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ
गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव गुरुदेव
मेरे राम मेरे राम मेरे राम मेरे राम मेरे राम मेरे राम मेरे राम

No comments: