Sunday, February 10, 2008

नश्वर जहा में भगवन हमको तेरा सहारा सहारा

नश्वर जहा में भगवन हमको तेरा सहारा सहारा
मतलब के मीत सारे सच्चा है दर तुम्हारा तुम्हारा
नश्वर जहा में भगवन हमको तेरा सहारा सहारा

कोई धन से प्यार करता कोई तन से प्यार करता
बालक हूँ मैं तो तेरा, तुझे मन से प्यार करता करता
तेरे बिना नहीं है अपना यहाँ गुजारा गुजारा
नश्वर जहा में भगवन हमको तेरा सहारा सहारा

क्या भेट तेरी लाऊ, चरणों में क्या चदाओ
तेरा है तुझको अर्पण, बस बात ये तुझको बताऊ
हमको शरण में ले लो, अनुरोध है हमारा हमारा
नश्वर जहा में भगवन हमको तेरा सहारा सहारा

तुम ही दयालु स्वामी, सेवक तुम्हे मनाता
संकट की हर घडी में बस तू ही याद आता
जब तक जीवन की नैया, देता है तू किनारा किनारा
नश्वर जहा में भगवन हमको तेरा सहारा सहारा

दृष्टि दया की रखना , हम है तेरे सहारे
जीवन की नाव प्रभु जी, कर दी तेरे हवाले हवाले
बन जाये तो बात अपनी, अगर दे दे तू किनारा किनारा
नश्वर जहा में भगवन हमको तेरा सहारा सहारा

No comments: