नश्वर जहा में भगवन हमको तेरा सहारा सहारा
मतलब के मीत सारे सच्चा है दर तुम्हारा तुम्हारा
नश्वर जहा में भगवन हमको तेरा सहारा सहारा
कोई धन से प्यार करता कोई तन से प्यार करता
बालक हूँ मैं तो तेरा, तुझे मन से प्यार करता करता
तेरे बिना नहीं है अपना यहाँ गुजारा गुजारा
नश्वर जहा में भगवन हमको तेरा सहारा सहारा
क्या भेट तेरी लाऊ, चरणों में क्या चदाओ
तेरा है तुझको अर्पण, बस बात ये तुझको बताऊ
हमको शरण में ले लो, अनुरोध है हमारा हमारा
नश्वर जहा में भगवन हमको तेरा सहारा सहारा
तुम ही दयालु स्वामी, सेवक तुम्हे मनाता
संकट की हर घडी में बस तू ही याद आता
जब तक जीवन की नैया, देता है तू किनारा किनारा
नश्वर जहा में भगवन हमको तेरा सहारा सहारा
दृष्टि दया की रखना , हम है तेरे सहारे
जीवन की नाव प्रभु जी, कर दी तेरे हवाले हवाले
बन जाये तो बात अपनी, अगर दे दे तू किनारा किनारा
नश्वर जहा में भगवन हमको तेरा सहारा सहारा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment